KNEWS DESK – फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एलएसडी 2 का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं| एलएसडी 2 कल यानी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है| दिबाकर बनर्जी ने इसी बीच एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीज़ों के बारे में बात की है| साथ ही में डायरेक्टर ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी कई बातें की हैं|
सुशांत की मौत पर बोले दिबाकर
दिबाकर बनर्जी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में काम किया था| अब डायरेक्टर ने सुशांत के बारे में करते बताया कि जब उनका निधन हुआ, तो उनकी मृत्यु के कारण के बारे में खबरों में बहुत कुछ चल रहा था। मुझे खुद को हर चीज से अलग करना पड़ा। मैं सब कुछ सुन रहा था, लेकिन किसी को यह कहते हुए नहीं सुन सका कि एक यंग अभिनेता की मृत्यु हो गई।
न ही मैंने उसके आसपास किसी को दुखी होते देखा| मैं बस लोगों को मसालेदार गपशप खोजने की कोशिश करते देख रहा था| इस लिए मुझे दूर जाना पड़ा| कोई भी ये नहीं कह रहा था कि सुशांत को याद कर रहे हैं|
कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा था कि किस तरह एक बाहरी व्यक्ति होने के बाद भी एक्टर ने टीवी से शुरुआत की और आखिरकार फिल्मों में कदम रखा| हर कोई बस साजिश के बारे में यही कयास लगा रहा था कि किसने सुशांत को ड्रग्स दिया, किसने उसकी हत्या की। जो लोग उनसे प्यार करते थे उन्हें उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखनी चाहिए थी और इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। हम उनकी सभी अच्छी यादों को संजोकर क्यों नहीं रखते।
यह भी पढ़ें – आराध्या बच्चन को लेकर नव्या नवेली ने किया रिएक्ट, कहा- ‘छोटी उम्र में भी वो मुझसे….’