किसना फेम एक्ट्रेस ईशा शरवारी ने कास्टिंग काउच को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘मेरे साथ सोना होगा….’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड में ग्लैमर और चमक-धमक के पीछे की सच्चाई अक्सर बहुत कड़वी होती है। कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे समय-समय पर उभरते रहते हैं, और इससे जुड़े किस्से सुनकर दर्शकों का दिल दहल जाता है। हाल ही में, फिल्म ‘किसना’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस ईशा शरवानी ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने इंडस्ट्री के काले सच को फिर से सबके सामने ला दिया है।

काम के बदले ‘सोने’ का ऑफर

ईशा शरवानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें एक नामी अभिनेता ने काम के बदले अपने साथ “बेड शेयर” करने का ऑफर दिया था। ईशा ने कहा,
“एक सुपरस्टार ने मुझे साफ शब्दों में कहा कि अगर मैं उनके साथ सोने के लिए तैयार हूं, तो मुझे फिल्मों में काम मिलेगा। यह सुनकर मैं डर गई और निराश हो गई। उस समय मेरे पास कोई जवाब नहीं था।”

डर और असमंजस से भरा पल

ईशा ने आगे बताया कि उस घटना के बाद उन्होंने तुरंत ही वहां से भागने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मैं चुपचाप उठी और वहां से भाग गई। इसके बाद मैंने उन्हें कॉल कर साफ तौर पर मना कर दिया। मैं किसी भी स्थिति में फिजिकली हर्ट नहीं होना चाहती थी। उस वक्त मेरे मन में बस यही चल रहा था कि कैसे खुद को इस स्थिति से बचाऊं।”

ईशा ने इस घटना को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि उस समय उनका किसी को नाराज करने का साहस नहीं था। उन्हें नहीं पता था कि मना करने पर उन्हें किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

किसना फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री

ईशा शरवानी ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म ‘किसना’ का ऑफर कैसे मिला। उन्होंने कहा, “मैं अपनी मां दीक्षा सेठ के लिए एक डीवीडी प्ले करने सेट पर गई थी। वहीं सुभाष घई ने मुझे देखा और मेरी डांसिंग स्किल्स से प्रभावित होकर मुझे ‘किसना’ के लीड रोल के लिए साइन कर लिया।”

2005 में रिलीज हुई यह फिल्म ईशा के करियर की शुरुआत थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद ईशा ने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी।

कास्टिंग काउच 

ईशा शरवानी का यह खुलासा एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मुद्दा कितना गंभीर है। ग्लैमर की इस दुनिया में कई बार अभिनेत्रियों को काम पाने के लिए समझौते करने पर मजबूर किया जाता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.