कैटरीना-विजय की ‘मेरी क्रिसमस’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, पांच दिनों में किया इतना कलेक्शन

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| इस फिल्म को कई फिल्मों से क्लैश का सामना करना पड़ा है| दरअसल ‘मेरी क्रिसमस’ को बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनु मान और धनुष की कैप्टन मिलर सहित कईं फिल्मों से मुकाबला करना पड़ रहा है| ऐसे में ‘मेरी क्रिसमस’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कलेक्शन किया है| फिल्म रिलीज के 5 दिनों में भी 15 करोड़ तक का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है|

Merry Christmas Review: सस्पेंस से भरी अनोखी लव स्टोरी है 'मेरी क्रिसमस',  कटरीना-विजय की जोड़ी कमाल - Merry Christmas Review Katrina Kaif Vijay  Sethupathi mysterious tale suspense drama tmovp ...

‘मेरी क्रिसमस’ का पांचवें दिन का कलेक्शन 

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘मेरी क्रिसमस’ एक थ्रिलर फिल्म है और ये हिंदी-तमिल भाषा में एक साथ रिलीज हुई थी| फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है|

इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.45 करोड़ की कमाई की थी| दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.45 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन ‘मेरी क्रिसमस’ ने 3.83 करोड़ की कमाई की| चौथे दिन फिल्म का कारोबार 1.65 करोड़ रहा| वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं|

रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेरी क्रिसमस’ ने रिलीज के पांचवें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की है| इसी के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ का पांच दिनों का कुल कारोबार अब 12.53 करोड़ रुपये हो गया है|

फिल्म की लागत वसूलना भी हुआ मुश्किल

‘मेरी क्रिसमस’ का रिलीज के पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया| ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों ‘गुंटूर कारम’, ‘हनु मान’ से लेकर ‘कैप्टन मिलर’ तक कईं फिल्मों से पिछड़ गई है| ‘मेरी क्रिसमस’ काफी स्लो स्पीड से आगे बढ़ रही है और ऐसे में 60 करोड़ के बजट में बनी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की इस फिल्म को लिए अपनी आधी लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है|

स्टार कास्ट

‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ, संजय कपूर और राधिका आप्टे सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है| इस फिल्म को फ्रेडरिक डार्ड के फ्रांसिसी नॉवेल ले मोंटे-चार्ज (बर्ड इन केज) पर बनाया गया है|

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: सनी लियोनी ने अंकिता लोखंडे का किया सपोर्ट, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं…’

About Post Author