KNEWS DESK – ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| फिल्म में शानदार एक्शन दिखाया गया है| फिल्म में ऋतिक, दीपिका के साथ अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम किरदार में नजर आये हैं| फिल्म को फैन्स से अच्छा रिस्पांस मिला है| फाइटर में पहली बार ऋतिक और दीपिका ने स्क्रीन शेयर की है| दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आई है| वहीं अब फाइटर को लेकर करण सिंह ग्रोवर ने अपना रिएक्शन शेयर किया है|
करण सिंह ग्रोवर ने फाइटर को लेकर कहा
बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने कहा- ‘हां, निश्चित रूप से, लेकिन मैं जानबूझकर इस दिशा में काम नहीं कर रहा था, लेकिन मैं दर्शकों को देखने के लिए कुछ नया देना चाहता था और मेरा मतलब है कि एक बड़े धमाके के साथ वापस आना एक छोटे धमाके से बेहतर है। तो चीजें मेरे लिए उसी तरह से काम कर गईं और ये एक अच्छी बात है।
एक्टर ने कहा कि मुझे इस बात की चिंता नहीं थी कि फाइटर फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को ज्यादा अटेंशन मिलेगा औऱ उन्हें नहीं। ऋतिक एक अच्छे एक्टर हैं और एक्शन ड्रामा के लिए हर किरदार जरूरी और महत्वपूर्ण होता है। सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित ये फिल्म एक एलाइट यूनिट, एयर ड्रैगन्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के जवाब में वायुसेना मुख्यालय की तरफ से नियुक्त किया गया है। “फाइटर” मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो के बैनर तले बनी है।
“फाइटर” में ग्रोवर ने स्क्वाड्रन लीडर सरताज ‘ताज’ गिल की भूमिका निभाई है, जो एयर ड्रैगन्स यूनिट के अधिकारियों में से एक है। करण सिंह ग्रोवर ने कहा कि “मैं हर तरह की भूमिका करना चाहता हूं। मैं खुद को किसी भी चीज तक सीमित नहीं रखना चाहता। मैं अनंत संभावनाओं वाले जीवन को देख रहा हूं और यह तभी हो सकता है जब आप हर चीज के लिए खुले हों और मैं ऐसा ही हूं। तो, और भी बहुत कुछ आ रहा है।”