कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर फिर साधा निशाना, इमरजेंसी एक्ट्रेस ने कहा – ‘टैलेंटेड लोगों की कद्र…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक और विवादास्पद बयान के लिए सुर्खियों में हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के दौरान, कंगना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह एक ‘होपलेस प्लेस’ है।

Kangana Ranaut Slap Controversy: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF  गार्ड ने मारा थप्पड़, दिल्ली आ रही थीं सांसद - Kangana Ranaut says CISF  constable slapped at Chandigarh airport - GNT

कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “बॉलीवुड एक निराशाजनक जगह है। यहां टैलेंटेड लोगों की कद्र नहीं होती। जो भी इनको टैलेंटेड दिखता है, उसके पीछे पड़कर या तो उसके career को बर्बाद कर देते हैं या उसे बॉयकॉट कर देते हैं। इतना गंदा पीआर करके उन्हें बदनाम कर देते हैं।” उन्होंने यह भी साफ किया कि ये सब कुछ गुपचुप तरीके से नहीं, बल्कि खुलेआम होता है। कंगना ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, “सिर्फ कुछ ही लोगों को मुझसे समस्या है। अगर आप देखें, तो मैं चुनाव जीत चुकी हूं और जिस तरह का प्यार मुझे इंडस्ट्री से मिलता है, उससे मेरी बात साबित होती है।”

‘इमरजेंसी’

कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी विवाद बढ़ता जा रहा है। अभिनेत्री ने पुष्टि की है कि फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है, बल्कि यह इंदिरा गांधी की भूमिका को लेकर एक विशिष्ट दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगी। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ होनी है, लेकिन इसके खिलाफ सिख संगठनों ने विरोध किया है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा, कंगना को जान से मारने की धमकियाँ भी मिल रही हैं, जो इस विवाद को और भी गहरा कर रही हैं।

कंगना की ये टिप्पणियाँ और उनके द्वारा किए गए विवादास्पद बयान बॉलीवुड के मौजूदा माहौल पर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हैं और फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंटेड लोगों के साथ किए जा रहे व्यवहार को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा को जन्म देते हैं।

About Post Author