काजोल का दमदार कमबैक, ‘द ट्रायल 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही मचा धमाल

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी अपकमिंग लीगल ड्रामा सीरीज ‘द ट्रायल 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर में काजोल अपने किरदार नायोनिका सेनगुप्ता के रूप में एक बार फिर पावरफुल अंदाज में नजर आ रही हैं।

पति से रिश्ते और फर्ज के बीच जूझती वकील

सीरीज में काजोल नायोनिका सेनगुप्ता का रोल निभा रही हैं, जो एक वकील होने के साथ-साथ एक मां भी है। कहानी में वह अपने पति से बिगड़ते रिश्ते और अपने पेशेवर फर्ज के बीच संघर्ष करती दिखाई देंगी। पिछले सीजन में जहां उनके पति का नाम सेक्स स्कैंडल और करप्शन से जुड़ा था, वहीं इस बार कहानी और भी पेचीदा हो गई है।

मां के रूप में काजोल का पावरफुल अंदाज

‘द ट्रायल 2’ के ट्रेलर में एक पॉलिटिकल ट्विस्ट भी जोड़ा गया है। नायोनिका का पति राजनीति में एंट्री लेता है और इसका खामियाजा उनकी फैमिली को चुकाना पड़ता है। ट्रेलर में उनकी बेटी को हॉस्पिटलाइज्ड दिखाया गया है, जिसके बाद काजोल का किरदार एक मां के रूप में और ज्यादा मजबूत होकर सामने आता है। काजोल का डायलॉग – “जब बच्चों पर आ जाती है तो एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है। अब आपकी लड़ाई एक मां के साथ है।” – ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट बन चुका है। ब्लैक स्लिट गाउन में उनका कॉन्फिडेंट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

फैंस का रिएक्शन

रिलीज के कुछ ही घंटों में ट्रेलर ने 1.40 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस काजोल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “काजोल इंडस्ट्री को रूल कर रही हैं!” तो वहीं दूसरे ने कहा – “काजोल का ये नया दौर शानदार है।”

‘द ट्रायल 2’ का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है। यह सीरीज अमेरिकी शो ‘गुड वाइफ’ का अडॉप्टेशन है। काजोल की ये बहुप्रतीक्षित सीरीज 19 सितम्बर 2025 को जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।