जेलर ने 10 दिन में किए 500 करोड़ पार,सुपरस्टार रजनीकांत की बॉक्स ऑफिस पर धूम

KNEWS DESK :- सुपर स्टार रजनीकांत का जलवा अभी खत्म नहीं हुआ है उन्हें भारत के साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स की लम्बी लिस्ट है| अभी हाल में ही साउथ हीरो रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचा रही है फिल्म ने 10 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आगे भी अच्छी कमाई की उम्मीद है|

रजनीकांत की फिल्म जेलर :-

बॉलीवुड को काफी समय बाद एक अच्छा टर्न मिला है फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही है गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस में गदर मचा राखी है वहीं कालीवुड की फिल्म जेलर ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रखा है | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है| रिलीज के बाद से ही जेलर ने  देश के साथ विदेशों में भी डंका बज रहा है| फिल्म ने  10वें दिन भी तगड़ा कलेक्शन किया है| यहीं नहीं फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है| आपको बताते हैं कि  रजनीकांत स्टारर जेलर ने रिलीज के 10वें दिन कितनी कमाई की है|

जेलर ने 10वें दिन कितनी कमाई की है?
तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म का सॉन्ग ‘कावाला’ इसकी रिलीज से पहले ही पॉपुलर हो गया था. 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का तहलका 10 दिन बाद भी मचा हुआ है. भारत में ही ये फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है वहीं दुनियाभर में भी फिल्म का डंका बज रहा है.

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रजनीकांत की जेलर ने रिलीज के 10वें दिन 18 करोड़ का कारोबार किया है. जिसके साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 263.90 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म 500 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. अब देखना ये होगा वीकेंड के दूसरे दिन फिल्म कितनी कमाई कर पाती है|

2 साल बाद रजनीकांत का कमबैक :-

रजनीकांत ने इस फिल्म के साथ 2 साल बाद कमबैक किया है| इसके साथ ही ये पता चलता है थलाइवा स्टार रजनीकांत ऑल टाइम हिट स्टार हैं| ये तमिल सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कालीवुड फिल्म बन गई है| नेल्सन दीलिपकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ‘पोन्नियिन सेलवन II’, ‘विक्रम’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है| जेलर में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, शिवा राजकुमार, विनायकन, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं|

 

About Post Author