KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र के लातूर शहर में जन्मे रितेश देशमुख ने अपनी दमदार अभिनय से लाखों दिलों को जीता है। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए रितेश ने अपनी बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम पहुंचे। सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ उनके दोस्तों और परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं।
रितेश और जेनेलिया के खूबसूरत पल
रितेश की बर्थडे पार्टी में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा का आकर्षक लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने लाइट ग्रे रंग की शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और हाई हील्स पहनी थी। अपने बालों को खुला छोड़ते हुए और हल्के मेकअप में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। पार्टी में उन्होंने रितेश के साथ कैमरे के सामने कई खूबसूरत पोज दिए, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं।
आशीष चौधरी और फरदीन खान का शानदार लुक
रितेश के करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सितारे भी उनकी पार्टी में शामिल हुए। आशीष चौधरी, जो रितेश के साथ फिल्म ‘धमाल’ में नजर आए थे, अपनी पत्नी के साथ पार्टी में शामिल हुए। आशीष ने ब्लैक आउटफिट पहना था, जबकि उनकी पत्नी मल्टीकलर ड्रेस में नजर आ रही थीं। साथ ही, अभिनेता फरदीन खान भी पार्टी में पहुंचे। फरदीन ने सफेद टी-शर्ट और जींस पहनी थी और उनकी चश्मा और ब्लू स्कार्फ ने उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी का जोड़ा
इसी साल शादी के बंधन में बंधे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी रितेश की बर्थडे पार्टी में साथ दिखे। रकुल ने डार्क ब्राउन लॉन्ग गाउन के साथ हैंडबैग कैरी किया था, वहीं जैकी ने ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट कोर्ट के साथ पार्टी में अपना जलवा दिखाया।
शब्बीर अहलूवालिया और उनकी पत्नी कांची कौल
टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी अपनी पत्नी कांची कौल के साथ रितेश के जन्मदिन पर पहुंचे। शब्बीर ने ब्लैक स्वेटशर्ट और जींस पहना था, वहीं कांची ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी की थी। दोनों का लुक बेहद प्यारा था और साथ में वे बहुत अच्छे लग रहे थे।
रितेश का करियर और फिल्में
रितेश के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनकी को-स्टार उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा थीं। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘हाउसफुल’, ‘धमाल’, ‘मस्ती’ जैसी फिल्में शामिल हैं। 2022 में उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेद’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। रितेश आने वाले समय में ‘रेड 2’, ‘हाउसफुल 5’, और ‘मस्ती 4’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।