ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर कानपुर और जयपुर में दर्ज हुई FIR

KNEWS DESK- प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। अभद्र टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ जयपुर के बर्खात नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी ने जयपुर में FIR दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने आने वाली फिल्म फुले के प्रमोशन के दौरान ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी के बाद हर जगह उनकी आलोचना हो रही थी। कुछ संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

ये टिप्पणी की थी अनुराग कश्यप ने

अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ब्राह्मणों को संबोधित करते हुए कहा, “ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो।” इस टिप्पणी को कई लोगों ने अपमानजनक माना, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। इस बयान के बाद जयपुर, मुंबई, इंदौर और दिल्ली सहित कई शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनकी फिल्मों के बहिष्कार की मांग की है और राजस्थान में ‘फुले’ की रिलीज़ रोकने की चेतावनी दी है

फुले फिल्म का पोस्टर

मांग ली माफी

हर जगह आलोचना, धमकी और विवाद बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद के चलते उनकी बेटी और परिवार को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम में लिखा कि यह मेरी माफ़ी है उस एक पंक्ति के लिए जो संदर्भ से बाहर निकाल ली गई, और जिससे नफ़रत फैल रही है। कोई भी बात इतनी महत्वपूर्ण नहीं कि उसके बदले मेरी बेटी, परिवार या दोस्तों को धमकियां मिलें। मैंने जो कहा, उसे वापस नहीं लूंगा. गाली देना है तो मुझे दो, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा। माफ़ी चाहिए तो लीजिए।

कानपुर में भी दर्ज हुआ परिवाद

अनुराग कश्यप के खिलाफ कानपुर के जिला न्यायालय में परिवाद की अर्जी दाखिल की गई है। अधिवक्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 23 मई को तारीख तय की है। अधिवक्ता अलोक मिश्रा ने जेएम चतुर्थ की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। आलोक मिश्रा के मुताबिक मैं बीते 18 अप्रैल को सिविल कोर्ट कंपाउंड स्थित अपने चेंबर में मोबाइल में समाचार देख रहा था। फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर की गई विवादित टिप्पणी को दिखाया जा रहा था।