बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और दिशा पटानी समेत फिल्मी सितारे जामनगर के लिए हुए रवाना

KNEWS DESK- बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, वरुण धवन, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा शुक्रवार यानि आज मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां से स्टार्स की तस्वीरें भी सामने आई हैं| सभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर जा रहे हैं।

बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर एकसाथ देखा गया| सिद्धार्थ व्हाइट कार्गो पैंट और शेड्स के साथ येलो स्वेटर में नजर आए, वहीं कियारा ने बेज क्रॉप टॉप, जेगिंग्स और शेड्स पहने हुए थे।

वहीं दिशा पटानी को व्हाइट फुल स्लीव क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट शूज और शेड्स पहने देखा गया|

एयरपोर्ट पर नजर आए वरुण धवन को व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ ब्लू एंड ब्लैक कलर की वर्सिटी जैकेट और शेड्स में देखा गया।

रितेश देशमुख को पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ ब्लू स्वेटशर्ट, डेनिम जैकेट और ब्लू जींस पहने देखा गया। वहीं जेनेलिया ने ब्लू डेनिम और शेड्स के साथ व्हाइट शर्ट  पहनी थी।

बता दें कि अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट के साथ होगी। अभी उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में एक मार्च से शुरू हो रही है|