KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस साल 2025 में बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री ले ली है। उन्होंने अद्वैत चंदन की फिल्म ‘लवयापा’ से अपना डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आ रही हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं।
‘लवयापा’ की कमाई कैसी रही?
50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 4.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ भी हो रही है। फिल्म की कहानी गौरव सचदेवा (जुनैद खान) और बानी शर्मा (खुशी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। लेकिन बानी के पिता (आशुतोष राणा) की एक शर्त से दोनों की जिंदगी में भूचाल आ जाता है।
फराह खान के कुकिंग वीडियो में दिखे जुनैद
फिल्म के प्रमोशन के बीच, जुनैद खान बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के कुकिंग वीडियो में भी नजर आए। फराह खान अपने मस्तीभरे कुकिंग वीडियोज के लिए जानी जाती हैं और उनके वीडियो में कई बड़े सेलेब्स नजर आ चुके हैं।
https://x.com/kamaalrkhan/status/1888611574954569733
इस वीडियो में फराह ने अपने कुक से पूछा, “क्या तुम इन्हें जानते हो?” तो कुक ने कहा, “लंबी हाइट से तो ये अमिताभ बच्चन के बेटे लग रहे हैं!” यह सुनकर फराह हंसने लगीं और उन्होंने कहा, “अरे ये आमिर खान के बेटे हैं!” कुक को यह सुनकर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने आमिर खान की छोटी हाइट का इशारा किया, जिससे वहां मौजूद सभी हंस पड़े। जुनैद भी इस मजेदार बातचीत पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
केआरके का तंज
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया। उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “फराह खान का कुक पूछ रहा है कि जुनैद ‘टिंगू’ आमिर खान का बेटा कैसे हो सकता है? हाहा! मुझे वो कुक बहुत पसंद आया।”
KRK की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। कई लोगों ने केआरके को ट्रोल करते हुए कहा कि “कम से कम जुनैद ने मेहनत से अपना करियर बनाया है, unlike you!” हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि केआरके पहले भी बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसते रहे हैं।