बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी पर एल्विश यादव ने बिना नाम लिए कसा तंज, पोस्ट शेयर कर लिखा ये

KNEWS DESK – फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 का ख़िताब अपने नाम किया है| विनर का खिताब जीतने के बाद हर तरफ उनके ही चर्चे हैं| कॉमेडियन की फैन फ्लोइंग भी काफी बढ़ गई है| बिग बॉस जीतने के बाद डोंगरी में मुनव्वर के फैन्स ने उनका ग्रैंड वेलकम किया| इस बीच मुनव्वर ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा सा वक्त निकाल कर अपने फैंस के साथ बातचीत की|

Elvish Yadav Takes Dig At Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui said this for him | Elvish Yadav ने 'बिग बॉस 17' विनर Munawar Faruqui पर कसा तंस, बिना नाम लिए कही

मुनव्वर ने फैन्स के लिए किया लाइव सेशन 

मुनव्वर ने शनिवार की शाम को इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया, जहां उन्होंने अपने फैंस से बातचीत की और उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया| मुनव्वर के इस लाइव सेशन से लाखों फैंस जुड़े थे| लेकिन इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बिना नाम लिए मुनव्वर पर कंस तजा|

एल्विश ने मुनव्वर पर कसा तंज

मुनव्वर के लाइव के बीच में ही एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की| इस फोटो के साथ एल्विश ने लिखा- ‘कोई लाइव आया था क्या’| इतना ही नहीं एल्विश ने एक ट्वीट कर लिखा- रिकॉर्ड!

Elvish Yadav ने 'बिग बॉस 17' विनर Munawar Faruqui पर कसा तंस, बिना नाम लिए कही ये बात

मुनव्वर जब बिग बॉस के घर में थे तो वो कई बार इस बात का जिक्र करते रहते थे कि वो इस शो से कई रिकॉर्ड बनाकर जाएंगे| एल्विश के इस ट्वीट के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ये ट्वीट करके मुनव्वर पर निशाना साधा है| वहीं, उनकी स्टोरी से भी ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने मुनव्वर पर ही तंज कसा है| फिलहाल तो एल्विश ने मुनव्वर को लेकर सामने आकर या खुलकर कोई बात नहीं की है|

मुनव्वर को नहीं पसंद करते एल्विश यादव?

एल्विश यादव की तरफ से कई बार ऐसे हिंट मिले हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जाता है कि वो मुनव्वर फारूकी को पसंद नहीं करते हैं| बिग बॉस 17 के वक्त एल्विश के करीबी दोस्त कटारिया ने एक वीडियो शेयर कर मुनव्वर को शो ना जीताने की भी बात कही थी| उन्होंने कहा था कि- चाहे अंकिता को जिताओ या अभिषेक को लेकिन मुनव्वर नहीं जीतने चाहिए|

यह भी पढ़ें – UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आज से शुरू, उत्तराखंड में यूसीसी का विरोध भी तेज

About Post Author