KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन 5 फरवरी यानी आज अपना जन्मदिन माना रहे हैं| इस खास मौके पर अभिषेक को फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और तमाम फैंस जमकर विश कर रहे हैं| वहीं एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन श्वेता बच्चन और भांजी नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें बेहद खास तरीके से विश किया है|
श्वेता ने अभिषेक बच्चन को किया बर्थडे विश
अभिषेक बच्चन के बर्थडे के मौके पर उनकी बहन श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई के लिए एक प्यारा सा नोट लिखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी| श्वेता बच्चन ने अपने भाई अभिषेक के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की है| फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, “ऐसा नहीं है- अगर आप जानते हैं तो आप जानते हैं; यह केवल आप जानते हैं और मैं जानती हूं| यह आपका बड़ा दिन है छोटे भाई – आशा है कि आप सॉन्ग को एंजॉय करेंगे| लव यू|”
नव्या ने भी अपने मामा अभिषेक को किया विश
अभिषेक बच्चन की भांजी और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक्टर की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपने मामा को बर्थडे विश किया है| तस्वीर में नन्हीं नव्या के साथ बेबी अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे हैं| पुरानी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “सभी के फेवरेट को हैप्पी बर्थडे स्पेशली मेरे|”
एक्टर का बहन और भांजी-भांजे से है स्पेशल बॉन्ड
अभिषेक बच्चन पूरी तरह फैमिली मैन हैं| वे अपनी बहन श्वेता बच्चन और अपने भांजी नव्या नवेली नंदा व भांजे अगस्तय नंदा के साथ काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं| वे अक्सर अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं|
वर्क फ्रंट
अभिषेक बच्चन ने रिफ्यूजी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था| ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी| इसके बाद एक्टर की साल 2000 से 2004 के बीच तकरीबन 20 फिल्में रिलीज हुई जिन्में कईं फिल्में फ्लॉप रहीं| फिर अभिषेक ने धूम और धूम 2, धूम 3 से जबरदस्त कमबैक किया| य़े तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रही| अभिषेक की इसके बाद गुरू, ब्लफमास्टर, बंटी और बबली जैसी कई फिल्में भी हिट रही| अभिषेक की आखिरी रिलीज फिल्म घूमर थी जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं| वहीं एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में रेमो डिसूजा की डांसिंग डैज, शुजित सरकार की अनटाइटल्ड फिल्म और अजय देवगन की भोला रिलीज होने के लिए तैयार हैं|
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने यूसीसी को दी मंजूरी, विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा विधेयक