ED ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ की कार्रवाई, 97 करोड़ की संपत्ति की जब्त

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं| मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है| ED ने शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है|

Raj Kundra And Shilpa Shetty Seperated Ut69 Actor Put Fans In A Tizzy By  Sharing Latest Post - Entertainment News: Amar Ujala - Raj Kundra:शिल्पा  शेट्टी ने छोड़ा पति का साथ? राज

ED ने राज कुंद्रा की संपत्ति की जब्त

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं| ED ने शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है| इसमें शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित फ्लैट को भी अटैच किया गया है| साथ ही ईडी ने पुणे का बंगला और इक्विटी शेयर को भी जब्त किया है|

ED ने महाराष्ट्र में दर्ज अलग अलग FIR को आधार बनाकर PMLA के तहत जांच शुरू की थी| राज कुंद्रा पर आरोप था कि मेसर्स वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्गीय अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य MLM एजेंट्स ने करीब 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन साल 2017 में हासिल किए थे| ये सभी बिटकॉइन फर्जी वादों के आधार पर इन्वेस्टर्स से लिए गए थे|

इन्वेस्टर्स को ये भरोसा दिलाया था कि उन्हें 10 परसेंट रिटर्न्स दिया जायेगा| राज कुंद्रा पर ये भी आरोप है कि उन्होंने बिटकॉइन माइनिंग का निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया| ये एक तरह की पोंजी स्कीम थी|जिसका मास्टरमाइंड राज कुंद्रा को बतया जा रहा है उन्होंने 285 बिटकॉइन हासिल किए थे. इन बिटकॉइन को अमित भारद्वाज ने इन्वेस्टर्स से धोखा कर हासिल किया और यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में इन्वेस्ट किया|

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं शिवांगी जोशी, एक्ट्रेस ने किए भोलेनाथ के दर्शन, शेयर की तस्वीरें

About Post Author