संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है। 12 जून 2025 को लंदन में संजय कपूर के निधन के बाद से उनकी 30 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी पर परिवार में कानूनी लड़ाई चल रही है। इस विवाद में अब उनकी पत्नी प्रिया सचदेव की नई याचिका ने मामला और तूल पकड़ लिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट में प्रिया सचदेव की अपील

25 सितंबर को प्रिया सचदेव ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पति की पर्सनल प्रॉपर्टी और देनदारियों की लिस्ट को सीलपैक लिफाफे में जमा करने की अनुमति मांगी। उनका कहना है कि इस मामले में वित्तीय जटिलताएं हैं और दलीलें लगातार मीडिया में लीक हो रही हैं। इसी वजह से उन्होंने मामले की प्राइवेसी और गोपनीयता बनाए रखने की अपील की।

https://www.instagram.com/p/DKz592QBSXC/

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी साझेदारी से जुड़े विवाद में संपत्तियों की लिस्ट को सीक्रेट नहीं रखा जा सकता और उसका खुलासा किया जाना जरूरी है। कोर्ट ने इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए 26 सितंबर को सूचीबद्ध कर दिया है।

करिश्मा कपूर के बच्चों और परिवार का विरोध

संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चे भी इस याचिका का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी प्रॉपर्टी डिटेल पर उनकी पहुंच सीमित नहीं होनी चाहिए। वहीं, संजय कपूर की मां ने भी एक वसीयत कॉपी की मांग की है। उनका कहना है कि कोई भी डीएनए टेस्ट उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकता।

संजय कपूर के निधन के बाद उनकी लगभग 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर अधिकार को लेकर परिवार के बीच विवाद चल रहा है। संपत्ति और वसीयत की असली तस्वीर सामने आने तक यह मामला कोर्ट में अटका रहेगा। प्रिया सचदेव चाहती हैं कि इस मामले में अधिकतम गोपनीयता रखी जाए। करिश्मा कपूर के बच्चे और अन्य परिवारजन इसका विरोध कर रहे हैं।