KNEWS DESK – बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर जहां अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं अब वे एक बार फिर दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। शाहिद को आखिरी बार फिल्म ‘देवा’ में देखा गया था, और अब वो एक नई अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ होंगी ‘भाभी 2’ फेम तृप्ति डिमरी। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में पहली बार साथ दिखेगी शाहिद-तृप्ति की जोड़ी और यह जोड़ी पहले से ही चर्चाओं में है। लेकिन अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है—इस फिल्म में दिशा पाटनी की भी एंट्री हो गई है।
दिशा पाटनी का खास कैमियो और दो धमाकेदार डांस नंबर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी फिल्म में स्पेशल कैमियो करती नजर आएंगी। खास बात यह है कि वह शाहिद कपूर के साथ दो जबरदस्त डांस नंबर्स में दिखाई देंगी। इन गानों की शूटिंग के लिए बड़े और भव्य सेट्स तैयार किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ये दोनों गाने एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होंगे—एक में हाई एनर्जी डांस मूव्स तो दूसरे में ग्लैमर और स्टाइल का तड़का देखने को मिलेगा।
यह पहला मौका होगा जब शाहिद कपूर और दिशा पाटनी एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगे। दोनों की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और डांसिंग टैलेंट को देखते हुए फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं। दिशा पाटनी जहां अपने हर गाने में ग्लैमर और चार्म से जान फूंक देती हैं, वहीं शाहिद कपूर के एनर्जेटिक डांस मूव्स के लाखों फैन हैं। ऐसे में ये दोनों गाने फिल्म का हाईलाइट बनने वाले हैं।
फिल्म की रिलीज डेट फिक्स, टाइटल का इंतजार जारी
हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक रिवील नहीं किया गया है, लेकिन इसकी रिलीज डेट 5 दिसंबर 2025 तय कर दी गई है। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म से न केवल शाहिद और तृप्ति की नई जोड़ी को लेकर उत्सुकता है, बल्कि दिशा पाटनी के स्पेशल अपीयरेंस ने भी एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों डांस नंबर्स की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। प्रोडक्शन टीम हर एंगल से इन गानों को ग्रैंड और विजुअली अट्रैक्टिव बनाने की तैयारी कर रही है। स्टाइल, ग्रेस, एनर्जी और ग्लैमर से भरपूर यह जोड़ी एक विज़ुअल ट्रीट साबित होने वाली है।