वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ को लेकर निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा ने कह दी बड़ी बात

KNEWS DESK    निर्देशक सुपर्ण वर्मा आज कल अपनी वेब सीरीज  ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ को लेकर खूब  सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। और साथ ही इस  वेब सीरीज के माध्यम से बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है और इस वेब सीरीज को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।

अब हाल ही में, निर्देशक ने अपनी वेब सीरीज को लेकर कहा है कि एक ही समय में रूपांतरण और मूल फिल्में करने का सौभाग्य सिर्फ उन्हें ही मिला है और इससे वह बेहद खुश भी हैं।पिछले दिनों  निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा ने खुलासा किया था कि काजोल स्टारर अपकमिंग कोर्ट-रूम ड्रामा सीरीज ‘ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा’ तनाव, रहस्य और भावनाओं से भरा एक ड्रामा है। कहानी में सोशल थीम्स को शामिल किया गया है। आज यह वेब सीरीज स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है|

वेब सीरीज के कंटेंट पर बात करते हुए सुपर्ण वर्मा ने कहा‘मैं एक ही समय में रूपांतरण और मूल फिल्में करने के लिए भाग्यशाली हूं। आने वाला अगला दो प्रोजेक्ट मेरे लिए काफी अहम है। हर कहानी को अपनी तरह से नहीं लिखा जा सकता है। कुछ भावना या संस्कृति के विषय में फिट नहीं बैठते और कुछ फिट बैठते हैं। जब आप एक शो लिख रहे होते हैं तो इसे समझने के लिए एक गहन अध्ययन की आवश्यकता पड़ती है।

निर्देशक ने आगे कहा, ‘मेरा उद्देश्य केवल अच्छी और अलग कहानियां बनाना है। मुझे केवल दर्शकों को अलग- अलग कंटेंट देकर उनका मनोरंजन करना है और ऐसा तब ही हो सकता है, जब आप उन्हें रोजाना के विषय से अलग कोई नई कहानी देंगे। फिल्मों और वेब सीरीज के दौर में अब काफी बदलाव आ गया है और हमें भी उसी हिसाब से खुद को बदलना चाहिए

About Post Author