Yeके-न्यूज़/एंटरटेनमेंट, आए दिन बॉलीवुड की फ़िल्में ,अभिनेता और अभिनेत्री सुर्ख़ियों में आते रहते हैं | शाहरुख़ की फिल्म पठान भी सुर्ख़ियों में एक विवाद के चलते आई और विवाद खत्म होने के बाद सिनेमा घरों में धूम मचने के लिए तैयार हैं |
लगभग 250करोड़ बजट से बनी शाहरुख़ खान की फिल्म ” पठान ” आने वाली थी, तो जोर शोर से प्रचार किया गया | वीर-जारा , DDLJ जैसी तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी से शाहरुख़ खान ने लोगों के दिलों में जगह बना ली हैं |लोग शाहरुख़ खान की फिल्मों का इन्तजार बेसब्री से करते है|
इसी बीच 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होने जा रही फिल्म पठान का रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर के साथ एक गाना भी रिलीज़ हुआ था’ बेशरम रंग ‘ इस गाने को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया | विवाद के चलते बताया गया कि गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का अपमान किया हैं। इस विवाद में हिन्दू महासंगठन ने बयान देते हुए कहा कि अभद्रता करने वाली फिल्मो को बंद कर देना चाहिए और ऐसी फिल्मों को न देखा जाए और दूसरे लोगों को भी देखने से रोकना चाहिए |
सेंसर बोर्ड ने इस विवाद को देखते हुए फैसला किया कि फिल्म से भगवा कलर पहने दीपिका पादुकोण के दृश्य को फिल्म से हटाया जाए | विवादों से हो कर गुजरी फिल्म जैसे ही रिलीज़ होने वाली थी. उसकी एडवांस बुकिंग ने विरोध कर्ताओं को चुप करा दिया | मल्टी प्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा घरों की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है. पहले जो सिनेमा घर फिल्म को लगाने के लिए तैयार नही थी अब वो सभी फिल्म को सिनेमा घर में दिखाने के लिए तैयार हो चुकी है |
एडवांस बुकिंग से खुश होकर शाहरुख़ खान ने ask me anything सेशन शुरू करते हुए अपने ट्वीटरअकाउंट पर लिखा #पठान को इतना प्यार करने के लिए सभी को एक बड़ा हग, जिन्होंने डांस किया, कट आउट लगाये, हॉल खरीदें, सभी फैन क्लब बनाए, टी-शर्ट बनाई, प्रार्थना की , मुद्दे को कम करने में मदद की और इसे एक त्यौहार बना दिया |
पठान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पठान ने ‘बाहुबली 2 ‘के भी रिकॉर्ड तोड़े दिए है | पहले ही दिन पठान की 7.68 लाख की टिकेट सिर्फ हिंदी में बिकी हैं. बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हो रही ‘पठान’ ने इस तरह से एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है।