स्वरा भास्कर ने राजनीतिक कार्यकर्ता फहाद अहमद से की शादी, एक रैली के दौरान हुई थी पहली मुलाकात

स्‍वरा भास्‍कर अक्‍सर अपने राजनीति व‍िचारों को लेकर खबरों में रहती हैं लेकिन अब उनकी ज‍िंदगी में एक ‘पॉलीट‍िकल एंट्री’ हो गई है|

स्‍वरा भास्‍कर ने समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई TISS के पूर्व जनरल सेक्रेटरी फहाद अहमद से कोर्ट मैरेज कर ली है| स्‍वरा ने शादी इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही कर ली थी|

स्‍वरा भास्‍कर ने एक वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या. मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद. यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है.’ 

स्‍वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी, पर इस तस्‍वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं द‍िख रहे थे| लेकिन अब स्‍वरा ने अपनी जनवरी हुई इस शादी का ऐलान कर द‍िया है|

बता दें कि स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्‍टेट प्रेस‍िडेंट हैं| स्‍वरा भास्‍कर ने कुछ देर पहले एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्‍टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं| इन दोनों ने 6 जनवरी को स्‍पेशल मैरेज एक्‍टर के तहत अपनी शादी रज‍िस्‍टर की है| शादी के बाद की एक तस्‍वीर में स्‍वरा रोते हुए भी नजर आ रही हैं|

About Post Author