KNEWS DESK – पॉपुलर रैपर और ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई नया गाना या परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि उनका क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट है। उन्होंने हाल ही में मौत को लेकर एक नोट शेयर किया, जिसने फैंस को हैरानी और चिंता में डाल दिया है। स्टेन का यह पोस्ट वायरल हो गया है और लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर रैपर की जिंदगी में चल क्या रहा है?
क्रिप्टिक नोट में क्या लिखा था?
एमसी स्टेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा,मेरे लिए मौत ज्यादा आसान है, बजाय किसी के मेरी जिंदगी का चेहरा देखने के। इसके आगे उन्होंने लिखा,जो शख्स अपनी गलती कबूल करे, वो माफी का हकदार है। और आखिरी में उन्होंने कहा, जो गलती नहीं करते या गलती नहीं मानते, वो इंसान हो ही नहीं सकते। उनके इन शब्दों ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि स्टेन की जिंदगी में कुछ बड़ा उथल-पुथल चल रहा है, जिसकी वजह से वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।
फैंस हुए परेशान, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
जैसे ही स्टेन का यह पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। फैंस ने कमेंट्स में चिंता जताई और कई लोगों ने उनसे अपना ख्याल रखने और पॉजिटिव सोचने की अपील की। एक फैन ने लिखा, भाई, जो भी हो, मजबूत बने रहो। हम आपके साथ हैं! दूसरे ने कहा, आपके गाने हमें प्रेरित करते हैं, हमें आपसे भी यही उम्मीद है। कई लोगों ने स्टेन को सपोर्टिव मैसेज भेजे और उन्हें किसी से बात करने की सलाह दी।
क्या हो सकता है इसकी वजह?
स्टेन के इस पोस्ट को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी गहरे व्यक्तिगत संघर्ष से गुजर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसे इमोशनल और गहरे शब्दों वाले पोस्ट शेयर किए हों। इससे पहले भी वह कई बार क्रिप्टिक नोट्स पोस्ट कर चुके हैं, जिससे फैंस उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर चिंतित हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक स्टेन ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा कि यह पोस्ट किसके लिए था या वह किस दौर से गुजर रहे हैं।