बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेव पार्टी में FSL की रिपोर्ट आई सामने

KNEWS DESK – बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अक्सर चर्चा में बने रहते हैं| हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था| जिसमें वो रेस्टोरेंट में एक शख्स को पीटते नजर आये थे| वहीं बीते साल यूट्यूबर रेव पार्टी में सांपों का जहर इस्तेमाल करने को लेकर बुरा फंसे थे| जिसके बाद एल्विश से पुलिस ने काफी पूछताछ भी की थी| वहीं अब इस केस को लेकर FSL की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बाद एल्विश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं|

एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किल, FSL रिपोर्ट में खुलासा, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर - elvish yadav rave party snake venom big udpate FSL report may trouble bigg

रेव पार्टी में FSL की रिपोर्ट आई सामने

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं| यूट्यूबर आये दिन चर्चा में बने रहते हैं वहीं अब रेव पार्टियों में इस्तेमाल हुए सांपों के अवैध जहर सप्लाई मामले में बड़ा खुलासा हुआ है| दरअसल बीते साल एल्विश यादव पर नोएडा के सेक्टर 51 में हुई रेव पार्टी में सांपों का अवैध जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था| जिसके बाद नोएडा पुलिस ने पार्टी में शामिल सपेरों से बरामद किये जहर के सैंपल को जांच के लिए जयपुर के FSL  (Forensic Science Laboratory) भेजा था| जिसके बाद अब FSL की रिपोर्ट सामने आ गयी है| रिपोर्ट के मुताबिक सैंपल में कोबरा करैत के सांपों का जहर पाया गया है|

नोएडा की रेव पार्टी में 9 जिन्दा जहरीले सांप और 20ML जहर मिला था| जिसे नोएडा पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया था| वहीं पार्टी से एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और IPC की धारा 120 A के तहत FIR दर्ज की गयी थी| एल्विश के खिलाफ सांसद मेनका की NGO पीपल फॉर एनिमल की ओर से भी मामला दर्ज किया गया था| रेव पार्टी में अक्सर सांपों का जहर इस्तेमाल करने के मामले सामने आते हैं|

एल्विश यादव ने शेयर किया पोस्ट 

FSL की रिपोर्ट के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी ओने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है| जिसमें लिखा है कि आज तो कई लोगों के घर में पनीर बनवा दिए हमने| एल्विश के मुताबिक उनका पार्टी में जहर सप्लाई करने के मामले में उनका कोई हाथ नहीं है|

यह भी पढ़ें –  बिना नोटिस सेवा समाप्ति पर 11 कर्मचारियों ने पीलीभीत डीएम कार्यालय पर की लिखित शिकायत, कम वेतन दिए जाने का भी लगाया आरोप

About Post Author