बिग बॉस 18: करणवीर को विवियन डीसेना ने सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं बुलाया, पत्नी नूरन ने बताई वजह

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के विजेता विवियन डिसेना की हाल ही में हुई सक्सेस पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पार्टी में शो के कई बड़े कंटेस्टेंट्स और सेलिब्रिटीज शामिल हुए, लेकिन कुछ नामचीन हस्तियों की गैरमौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा करणवीर मेहरा की हुई, जिन्हें इस पार्टी का न्योता ही नहीं मिला था। अब इस मुद्दे पर विवियन की पत्नी नूरन अली ने सफाई दी है।

नूरन ने बताई की वजह

पार्टी में करणवीर मेहरा, राजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और चुम दारंग जैसे प्रतिभागी शामिल नहीं थे। जब इस बारे में नूरन अली से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह एक सरप्राइज पार्टी थी और मैंने उन लोगों को बुलाया जो हमारे करीब हैं और जिन्होंने हमें कभी दुख नहीं पहुंचाया। यह मेरा व्यक्तिगत फैसला था और इसमें किसी को गलत मतलब निकालने की जरूरत नहीं है।”नूरन के बयान से साफ है कि उन्होंने पार्टी के लिए करीबी लोगों को प्राथमिकता दी और कुछ कंटेस्टेंट्स को न बुलाने के पीछे व्यक्तिगत कारण थे।

करणवीर मेहरा का प्रतिक्रिया

करणवीर मेहरा ने इस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “अगर मुझे बुलाया जाता, तो मैं जरूर जाता, लेकिन मुझे कोई कॉल नहीं आई। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। केवल एक व्यक्ति ने ट्रॉफी जीती है, इसलिए किसी को बुरा लगना स्वाभाविक है। अगर मैं पार्टी आयोजित करता, तो मैं सभी को आमंत्रित करता।” करणवीर ने इसे हल्के अंदाज में लिया और किसी तरह की नाराजगी नहीं जताई।

पार्टी में शामिल हुए ये सितारे

विवियन डिसेना की इस पार्टी में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, हेमा शर्मा और सारा अर्फीन खान जैसे बड़े नाम शामिल हुए। पार्टी में शानदार माहौल देखने को मिला और इसे बेहद खास बताया गया।

About Post Author