KNEWS DESK – बिग बॉस 18 में इस समय कशिश कपूर सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं। उनके बर्ताव और विवादित टिप्पणियों ने घर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी तूफान मचा दिया है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कशिश को जमकर फटकार लगाई। हालांकि, इस पूरे विवाद के बाद अब शो के मेकर्स की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कशिश कपूर पर सलमान का गुस्सा
वीकेंड का वार में सलमान खान ने कशिश कपूर को उनके आपत्तिजनक बर्ताव और अविनाश मिश्रा के कैरेक्टर पर की गई टिप्पणियों के लिए आड़े हाथों लिया। उन्होंने कशिश की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उनका रवैया शो के माहौल को खराब कर रहा है। सलमान ने कहा “आपको लगता है कि आप इस तरह की बातें कहकर अपनी छवि मजबूत कर रही हैं, लेकिन असल में आप अपनी इमेज को बर्बाद कर रही हैं।”
ईशा सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं?
हालांकि, कशिश पर की गई इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेकर्स की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। कई लोगों का कहना है कि ईशा सिंह ने भी इसी तरह करणवीर मेहरा पर संगीन आरोप लगाए थे, लेकिन उनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।
एक यूजर ने लिखा “जब ईशा सिंह ने करणवीर पर कमेंट किए थे, तो मेकर्स ने उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया? क्या यह इसलिए कि ईशा चैनल का चेहरा हैं?”
चाहत पांडे के लिए इंसाफ क्यों नहीं?
यही नहीं, फैंस का गुस्सा चाहत पांडे के मामले को लेकर भी फूटा। कई यूजर्स ने याद दिलाया कि कशिश ने चाहत पांडे को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही थीं। एक और यूजर ने लिखा “कशिश ने चाहत पांडे को लेकर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था, उस वक्त मेकर्स कहां थे? क्या वो सिर्फ इसलिए चुप थे क्योंकि चाहत का शो में ज्यादा योगदान नहीं था?”
https://x.com/nushtweets_/status/1872535065315688551
क्या अविनाश मिश्रा को मिल रही है विशेष प्राथमिकता?
फैंस का मानना है कि कशिश को इसलिए फटकार लगाई जा रही है क्योंकि यह मुद्दा अविनाश मिश्रा से जुड़ा है, जो पहले से ही चैनल के फेवरेट माने जाते हैं। एक यूजर का कहना है “अविनाश को सपोर्ट करना ठीक है, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ समान व्यवहार क्यों नहीं किया जाता? यह मेकर्स की पक्षपातपूर्ण नीति को दिखाता है।”
डबल स्टैंडर्ड्स पर सवाल
बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार नहीं है जब मेकर्स की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि चैनल के पॉपुलर चेहरों को शो में विशेष ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ सख्त रवैया अपनाया गया है।
क्या शो की निष्पक्षता पर असर पड़ेगा?
इन घटनाओं के बाद बिग बॉस के फैंस मेकर्स से निष्पक्षता की मांग कर रहे हैं। अगर शो में इस तरह का पक्षपात जारी रहता है, तो यह न केवल शो की साख को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि फैंस के भरोसे को भी तोड़ सकता है।