बोनी कपूर ने इंडस्ट्री को लेकर शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- ‘फिल्म में सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी नहीं…’

KNEWS DESK- फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी फिल्म ‘मैदान’ को लेकर इस समय सुर्खियां बटोर रहे हैं| फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं| फैंस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| फिल्म ‘मैदान’ 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने के लिए तैयार है| वहीं एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने कहा कि किसी फिल्म में सुपरस्टार की मौजूदगी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की गारंटी नहीं है| हालांकि उनका मानना है कि थिएटरों के डोमेन से अलग ये फिल्म की बिक्री जरूर तय करती है|

बोनी कपूर ने कहा कि कोई भी सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कामयाबी की गारंटी नहीं दे सकता| सुपरस्टार सिर्फ फिल्म के संभावित बिजनेस की बात तय कर सकता है| बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म कैसी बनी है और फिल्म का कंटेंट क्या है|

Maidaan Final Trailer: मुझे लगा था हिंदुस्तान की बात होगी, लेकिन हम  तो…मैदान के फाइनल ट्रेलर में...

बोनी कपूर के मुताबिक, फिल्म ‘मैदान’ को बनाने का सफर कैसे रुकावटों से भरा रहा| वे बताते हैं कि कैसे उन्होंने फिल्म के आठ फुटबॉल मैचों की शूटिंग के लिए स्टेडियम बनाने के लिए 2019 में 16 एकड़ जमीन पट्टे पर ली थी लेकिन फिर मार्च 2020 में कोरोनो महामारी की वजह से लॉकडाउन का ऐलान हो गया| इसके बाद फिल्म का सेट साइक्लोन में बर्बाद हो गया| इसकी वजह से फिल्म में ज्यादा देरी हुई|

आपको बता दें कि फिल्म ‘मैदान’ में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी अहम भूमिका में नजर आएंगे| ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी| फैंस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं|

About Post Author