अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, जानें और किन स्टार्स को मिलेगा ये अवॉर्ड

KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन पिछले कई दशकों से फैन्स को अपनी अदाकारी से एंटरटेन कर रहे हैं| एक्टर को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है| वहीं अब एक्टर को एक और ख़िताब मिलने जा रहा है| अमिताभ बच्चन को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि के मौके पर लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाने वाला है| ये पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने राष्ट्र, उसके लोगों और समाज के लिए अपना योगदान दिया हो|

अमिताभ बच्‍चन, एआर रहमान और रणदीप हुड्डा को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर  अवॉर्ड, PM मोदी भी हो चुके हैं सम्‍मानित - amitabh bachchan ar rahman  randeep hooda to receive ...

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

अमिताभ बच्चन के साथ एआर रहमान और रणदीप हुडा को भी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा| मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रिलीज में मंगेशकर परिवार ने ये ऐलान किया था| लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार को लता मंगेशकर की याद में बनाया गया था| ये पुरस्कार उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो सिंगर ने साल 2022  में दुनिया को अलविदा कह दिया था|

24 अप्रैल को दिया जायेगा पुरस्कार

अमिताभ बच्चन को 24 अप्रैल को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा| इस दिन पूरा परिवार अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर को याद करता है, जो थिएटर और संगीत के दिग्गज थे| वहीं सिंगर एआर रहमान को संगीत में बेहतरीन काम करने के लिए दे पुरस्कार दिया जायेगा| रणदीप हुड्डा को भी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा|

About Post Author