KNEWS DESK- अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई| फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे और अब जब फिल्म आ चुकी है तो फिल्म को पहले दिन कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है और पहले दिन की परफॉर्मेंस भी काफी खराब बताई जा रही है| चलिए आपको बताते हैं, फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया?
‘मिशन रानीगंज’ रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की कहानी है| फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत की भूमिका निभाई है| ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जब पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक कोयला खदान में 65 खनिक फंसे थे| तब अक्षय कुमार यानि जसवंत सिंह ने सभी खनिकों की जान बचाई|
जिसके बाद जसवंत सिंह गिल को ‘कैप्सूल गिल’ कहा जाने लगा था| इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन रिलीज के पहले दिन ये सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही है| जानकारी के अनुसार, ‘मिशन रानीगंज’ ने पहले दिन 2.8 करोड़ की कमाई की है|
अक्षय की हाल ही में आई हिट फिल्म ‘ओएमजी 2′ के बाद एक्टर ने टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ से भी काफी उम्मीदें लगाईं थीं लेकिन पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म ना कर सकी| हालांकि वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है|आपको बता दें, ‘मिशन रानीगंज’ 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी है| अगर शनिवार-रविवार को फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया तो फिल्म अपनी लागत वसूल सकती है|