अक्षय कुमार ने अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर की तस्वीरें की शेयर, कहा-‘क्या ऐतिहासिक …’

KNEWS DESK – अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है| ये दुनियाभर के हिन्दुओं के लिए एक खास पल है| मंदिर का निर्माण BAPS ने किया है| इस खास अवसर पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी अबू धाबी पहुंचे| एक्टर ने इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ था| अक्षय ने सोशल मीडिया पर भव्य मंदिर की तस्वीर शेयर की है|

Akshay Kumar Hindu temple of Abu Dhabi and took blessings

 अक्षय कुमार ने BAPS हिन्दू मंदिर की शेयर की फोटो 

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 14 फ़रवरी को अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुए थे| मंदिर काफी भव्य और विशाल है| बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने इस मंदिर को बनवाया है। बॉलीवुड के कई सितारे मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे| प्राण प्रतिष्ठा के बाद अक्षय ने मंदिर की एक शानदार तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है| एक्टर ने इसे एक ऐतिहासिक पल बताया है साथ ही समारोह में शामिल होने का आभार प्रकट किया है| फोटो के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा- BAPS स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनकर धन्य हूं| ‘क्या ऐतिहासिक पल है|’

 व्हाइट और गोल्डन कलर का कुर्ता पहने पहुंचे एक्टर 

अक्षय कुमार हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए| जहां वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आये| एक्टर ने इस दौरान व्हाइट और गोल्डन कलर का कुर्ता पहना हुआ था|

यह भी पढ़ें – राजस्थान: सूर्य नमस्कार से मन में सद्विचार आते हैं और विकार दूर भागते हैं- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

About Post Author