अबू धाबी के हिंदू मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए अक्षय कुमार, एक्टर का वीडियो आया सामने

KNEWS DESK – आज पीएम मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है| इस खास मौके पर अक्षय कुमार भी अबू धाबी पहुंचे हैं| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है| एक्टर ने इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है|

UAE में कुछ ही देर में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, PM मोदी का हुआ जोरदार  स्वागत | Jansatta

अबू धाबी के हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे अक्षय 

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को अबू धाबी पहुंचे। जहां वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आये हैं| एक्टर ने इस दौरान व्हाइट और गोल्डन कलर का कुर्ता पहना हुआ है| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है|

BAPS का भव्य मंदिर 

अबू धाबी के हिन्दू मंदिर का निर्माण BAPS ने किया है| इसका निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था| ये हिन्दू मंदिर काफी भव्य और विशाल बनाया गया है| इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात ने दान की है| मंदिर से भारत और यूएई का व्यापार तो बढ़ेगा ही बल्कि पारिवारिक संबंध भी एक-दूसरे के साथ बढ़ेंगे। दुबई में इसके अलावा तीन और मंदिर हैं। अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा होगा।इस मंदिर को नई तकनीक से बनाया गया है।

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट 

एक्टर आखिरी बार मिशन रानीगंज में नजर आये थे| वहीं इस साल एक्टर के पास कई बड़ी फ़िल्में हैं| अक्षय कुमार जल्द ही ‘स्काई फोर्स’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सिंघम 3’, ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम 3’, ‘खेल खेल में’ और ‘सी संकरन’ की बायोपिक में दिखाई देंगे|

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड : इंडिया अलायंस का हल्द्वानी हिंसा को लेकर शांति मार्च

About Post Author