KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 6 बजे के बाद पूरे राज्य में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जनता के सामने कई बड़े वादे रखे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह राशि ‘माई बहिन योजना’ के तहत दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार महिलाओं को महीने में ढाई हजार रुपये देगी, लेकिन शुरुआत में एक साल का पैसा यानी 30 हजार रुपये एक साथ दिया जाएगा ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके.”
तेजस्वी ने यह भी ऐलान किया कि जीविका दीदी और कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी किया जाएगा और उन्हें हर महीने 2 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को भी लागू किया जाएगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में की जाएगी।
किसानों के लिए तेजस्वी यादव ने फ्री बिजली देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिंचाई के लिए किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट वसूले जाते हैं, लेकिन उनकी सरकार बनने पर यह पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि धान की खरीद पर MSP से अतिरिक्त 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। पैक्स प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा और मानदेय देने की भी घोषणा की गई।
तेजस्वी यादव ने कहा, “लोग बदलाव के मूड में हैं। 20 साल से सत्ता में काबिज सरकार को बिहार की जनता अब उखाड़ फेंकेगी।” उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार आने पर राज्य में विकास और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इससे पहले महागठबंधन की ओर से ‘तेजस्वी प्रण’ नाम से घोषणा पत्र जारी किया गया था, जिसमें हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।