KNEWS DESK – बिहार की सियासत में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं दो सीटें — महुआ और राघोपुर. वजह है, इन दोनों सीटों पर एक ही घर के दो सगे भाई, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं. लालू यादव के दोनों चिराग अब एक-दूसरे के सियासी प्रतिद्वंदी बन गए हैं.
महुआ में उतरा तेजस्वी का हेलीकॉप्टर
सोमवार को जब तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर महुआ में उतरा, तो यह सिर्फ एक चुनावी सभा नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश था, पार्टी के अनुशासन और नेतृत्व के प्रति वफादारी का. तेजस्वी ने मंच से कहा, “पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता. पार्टी ही हमारी माई-बाप है. पार्टी है तो हम हैं, पार्टी नहीं तो कुछ नहीं.” यह बयान सीधा उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की ओर तंज की तरह देखा गया.
तेज प्रताप का पलटवार: “जनता सबसे बड़ी”
तेजस्वी के इस बयान पर तेज प्रताप ने तुरंत जवाब दिया. उन्होंने कहा, “हमारे छोटे और नादान भाई को समझना चाहिए कि पार्टी से बड़ी जनता होती है. वही हमारी असली मालिक है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, कोई पार्टी या परिवार नहीं.” उन्होंने यह भी कहा कि महुआ उनकी कर्मभूमि है, जो उनके लिए किसी पार्टी या परिवार से कम नहीं. तेज प्रताप ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “मेरे क्षेत्र महुआ में तेजस्वी ने एक हेलीकॉप्टर उतारा, अब मैं उनके राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतारूंगा.”
यह संघर्ष सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी है. कभी साथ खड़े रहने वाले दोनों भाई अब एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से अलग होकर नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है और महुआ से उम्मीदवार हैं. वहीं तेजस्वी यादव राजद गठबंधन के सीएम फेस के तौर पर पूरे बिहार में प्रचार कर रहे हैं.
पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ राजनीतिक विभाजन
कुछ महीने पहले तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक निजी पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें उनके और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर दावे किए गए थे. इस पोस्ट के बाद राजद और लालू परिवार दोनों को काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
नतीजा यह हुआ कि लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और पारिवारिक दायरे से भी बाहर कर दिया.
अब नतीजा यह है कि लालू यादव के दोनों बेटे एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर मैदान में उतर चुके हैं. महुआ में तेज प्रताप जनता से तेजस्वी को हराने की अपील कर रहे हैं, तो राघोपुर में तेजस्वी अपने भाई के खिलाफ वोट मांग रहे हैं.