KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गोपालगंज, समस्तीपुर और वैशाली में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद शाह ने तीनों जिलों की सभाओं को वर्चुअली संबोधित किया। तीनों जगह भारी भीड़ जुटी रही, जहां लोगों ने वर्चुअल स्क्रीन के जरिए गृह मंत्री का संबोधन सुना।
अपने भाषण की शुरुआत गोपालगंज जिले से करते हुए अमित शाह ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि यह चुनाव केवल विधायक चुनने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा, “यह तय करेगा कि बिहार उन लोगों के हाथ में रहेगा जिन्होंने जंगलराज दिया, या उन लोगों के हाथ में जो विकास लेकर आए।”
गोपालगंज के विकास की गिनाई उपलब्धियां
शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने गोपालगंज में कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने सबेया एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू होने की घोषणा की और बताया कि 131 करोड़ रुपये की लागत से मीरगंज बाईपास सड़क का निर्माण स्वीकृत किया गया है। छपरा-गोपालगंज मार्ग को चार लेन तक विस्तार देने और थावे जंक्शन के पुनर्निर्माण पर भी काम चल रहा है।
https://x.com/AmitShah/status/1984585186051600623
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “साधु यादव के कारनामे गोपालगंज वालों से ज्यादा कौन जानता है। राजद के शासनकाल में बथानी टोला, सोनारी और शंकरबीघा जैसे नरसंहार हुए, जिन्होंने बिहार की धरती को खून से रंग दिया। यह वही जंगलराज था, जिससे एनडीए ने बिहार को मुक्ति दिलाई है।”
समस्तीपुर में बोले – NDA ने दिलाई जंगलराज से मुक्ति
समस्तीपुर के उजियारपुर से वर्चुअल संबोधन में शाह ने कहा, “अब जनता को तय करना है कि बिहार उन लोगों के हाथ में जाए जिन्होंने 15 साल तक अराजकता फैलाई, या उन लोगों के हाथ में रहे जिन्होंने 20 साल तक सुशासन दिया।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
https://x.com/AmitShah/status/1984588612797673965
शाह ने एनडीए के सहयोगी दलों को पांडव बताते हुए कहा, “हमारे पांच दल पांडवों की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि महाठगबंधन के अंदर अराजकता और अंतर्कलह मची हुई है। वे हमारे खिलाफ नहीं, बल्कि आपस में ही लड़ रहे हैं।”
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
वैशाली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “राहुल बाबा चाहे जितनी रैलियां निकाल लें, बिहार के गरीबों का हक छीनने वाले घुसपैठियों को हम चुन-चुनकर बाहर करेंगे।” तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “तेजस्वी बिहार को नंबर 1 बनाना चाहते हैं, लेकिन हत्या, लूट और अपहरण में। जनता अब फिर से जंगलराज नहीं चाहती, वह विकास और सुशासन के लिए एनडीए को चुनेगी।”