दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानो ने सड़क को ही बनाया अपना अखाड़ा…

sports desk, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के लगे गंभीर आरोपो के खिलाफ़ धरने पर बैठे देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवानो के लिए अब एक बड़ा मुद्दा था ट्रेनिंग का की किस तरह वो अपनी पहलवानी के अभ्यास को जारी रखते है|

Delhi can be new venue for women wrestler's camp- The New Indian Express

मंगलवार को मीडिया से बात करते समय साक्षी मलिक ने बताया था कि “उन्होंने ट्रेनिंग के लिए मैट मंगाए हैं लेकिन दिल्ली पुलिस धरने की जगह पर मैट लाने की अनुमति नहीं दे रही है। ऐसे में बिना मैट के ही खिलाड़ियों ने सड़क पर वॉर्म अप करना शुरू कर दिया।” आसपास खड़े लोगों ने इस नजारे को देखा और वीडियो बनाए जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

पहलवानों ने हल्की ही ट्रेनिंग की क्योंकि सड़क पर अभ्यास करने में इंजरी का खतरा रहता है। इस साल ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट भी होने हैं, ऐसे में ये समय उनके लिए काफी अहम है।

About Post Author