sports desk, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के लगे गंभीर आरोपो के खिलाफ़ धरने पर बैठे देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवानो के लिए अब एक बड़ा मुद्दा था ट्रेनिंग का की किस तरह वो अपनी पहलवानी के अभ्यास को जारी रखते है|
मंगलवार को मीडिया से बात करते समय साक्षी मलिक ने बताया था कि “उन्होंने ट्रेनिंग के लिए मैट मंगाए हैं लेकिन दिल्ली पुलिस धरने की जगह पर मैट लाने की अनुमति नहीं दे रही है। ऐसे में बिना मैट के ही खिलाड़ियों ने सड़क पर वॉर्म अप करना शुरू कर दिया।” आसपास खड़े लोगों ने इस नजारे को देखा और वीडियो बनाए जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
#WATCH | Wrestlers protesting at Delhi's Jantar Mantar demanding an FIR against the WFI president hold their morning exercise and training session at the protest site pic.twitter.com/sRmf1YXPYo
— ANI (@ANI) April 26, 2023
पहलवानों ने हल्की ही ट्रेनिंग की क्योंकि सड़क पर अभ्यास करने में इंजरी का खतरा रहता है। इस साल ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट भी होने हैं, ऐसे में ये समय उनके लिए काफी अहम है।