‘मुख्यमंत्री ने अस्पताल को बजट क्यों नहीं दिया’, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

KNEWS DESK- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दें कि इसी मामले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जिम्मेदार सरकार है अगर मुख्यमंत्री अस्पताल को बजट देते तो ये न होता।

मेडिकल कॉलेज का बजट खा गई सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जौनपुर के मेडिकल कॉलेज का बजट खा गई है। ये लोग डेंगू से लोगों को नहीं बचा पाए, सरकार पर्याप्त बजट खर्च नहीं कर सकी है। एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार नहीं बना पाई। इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा है। यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं। बता दें कि, भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश की लखनऊ पीजीआई में मौत हो गई। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। इस मामले में यूपी सरकार ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

सपा चीफ आज से पीडीए यात्रा की भी शुरूआत कर रहे हैं। इस यात्रा को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था कि आज पीडीए साइकिल यात्रा है- अब सामाजिक न्याय होगा पक्का, जब घूमेगा बदलाव का चक्का. मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं. सपा में सबका ख़्याल रखा जाएगा. प्रताप, पीडी जोशी, निहाल अहमद, मुस्कीम, जितेंद्र, अल्ताफ हुसैन सपा में शामिल हुए हैं. ये यात्रा लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएगी।

आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना पर बोले अखिलेश यादव

आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रेनों का पलटना, दुर्घटनाग्रस्त होना, ये तमाम घटनाएं सरकार की पोल खोल रही हैं। वे (बीजेपी) कहते थे कि उनके पास ऐसी तकनीक है, जिससे कोई चीज सामने आएगी तो उन्हें पता चल जाएगा। ये कैसी तकनीक है जो इन्हें बचा नहीं पा रही है? कहीं न कहीं जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-    बेटे के इलाज की गुहार लगाते रहे पूर्व BJP सांसद, डॉक्टरों ने मरीज को हाथ तक नहीं लगाया, हुई मौत

About Post Author