विधानसभा सत्र से पहले शिवपाल यादव की अध्यक्षता में सपा का जोरदार हंगामा,पत्रकारों से हुई झड़प

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा, राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के 22 फरवरी को बजट 2023-24 पेश करने की संभावना है, सत्र की शुरुआत पहले दिन दोनों सदनों- विधान सभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरु होगा, मगर सत्र से पहले सपा के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल यादव की अध्यक्षता में विधानसभा में जोरदार हंगामा किया गया हैं,

विधानसभा सत्र से पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के अंदर जोरदार प्रदर्शन किया,  प्रदर्शन को कवर करने गई मीडिया के साथ धक्का मुक्की  की गई हैं,जिससे मीडियाकर्मियों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा हैं,

वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा व सांतवा बजट है,

इससे पहले जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता को आश्वासन दिया था,कि आगामी राज्य का बजट 25 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के अनुकूल होगा और यह बजट आम जन को राहत पहुंचाएगा,

About Post Author