उत्तर प्रदेश : सपा विधायक इकबाल महमूद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा-देश में सबसे अधिक सफेद झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं वर्तमान में संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक देश में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला जितना प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं जनता अब बदल चाहती है 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और जनता को न्याय मिलेगा।

दरअसल, संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफेद झूठ बोलते हैं इतना झूठ आज तक किसी ने नहीं बोला जितना झूठ प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं 10 साल में जनता अब इन्हें समझ चुकी है और अब बदलाव चाहती है उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने जी 20 के सफल आयोजन की जहां तारीफ की तो वहीं कहा कि पीएम मोदी ने जी 20 के नाम पर खुद का प्रचार किया यही नहीं इकबाल महमूद ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता के लिए हमें वैज्ञानिकों कि सराहना करनी चाहिए लेकिन यहां तो मोदी जी ने खुद का ही श्रेय ले लिया आजम खान पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के चुप्पी साधने के सवाल पर इकबाल महमूद ने कहा कि यह सब मीडिया की सोच है मीडिया भाजपा सरकार से पूरी तरह से प्रभावित है उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सबसे पहले अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि इकबाल महमूद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव आ रहे हैं जिसे लेकर आजम खान पर कार्रवाई की गई है वोटरों को लुभाने के लिए उत्पीड़न किया जा रहा है सपा विधायक ने आजम खान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रामपुर में एक यूनिवर्सिटी बना दी जो बीजेपी को खल रही है यही वजह है कि उन पर बेवजह तमाम केस लगा दिए इकबाल महमूद ने कहा कि उन्हें इस सरकार से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है आजम खान पर कारवाई जानबूझकर की गई है लेकिन आजम खान के घर से इनकम टैक्स को कुछ भी बरामद नहीं हुआ आजम खान पूरी तरह से पाक साफ है इकबाल महमूद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भाजपा में शामिल हो जाते हैं भाजपा की मशीन में जाकर उसके सारे पाप धुल जाते हैं इकबाल महबूब ने कहा कि देश में अब तक न जाने कितने आंदोलन हुए लेकिन किसी के खिलाफ भी ना तो देशद्रोह की कार्रवाई हुई और ना ही किसी प्रकार की छापेमारी की गई लेकिन बीजेपी ने तो आंदोलन की रीड की हड्डी तोड़ी है लेकिन इन्हें दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है नतीजा रहा कि सरकार को कानून वापस लेना पड़ा किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ो किसानों की जान गई देश की महिलाओं को नंगा नचाया जा रहा है लेकिन सरकार के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला उन्होंने कहा कि देश की हालात बुरे हैं और अब देश की जनता बदलाव चाहती है इसलिए अब इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और जब इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो ना बुलडोजर चलेगा और ना ही किसी निर्दोष पर गोलियां चलाई जाएगी।

About Post Author