उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- ‘आजमगढ़ के विकास ने भारत की नींद उड़ा दी…’

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हैं| जहां से उन्होंने आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, अलीगढ़ हवाई अड्डों और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ के एक नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आजमगढ़ में जनसभा को भी संबोधित किया|

पीएम मोदी ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कोई कार्यक्रम हो और देश के अन्य राज्य उसके साथ जुड़ जाते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग कोने से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हुए हैं।

पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, आपका प्यार और आजमगढ़ का विकास, भारत गठबंधन जो जातिवाद, वंशवाद की राजनीति और वोट बैंक में विश्वास करता है, उनकी रातों की नींद उड़ गई है| उन्होंने कहा, दशकों तक पूर्वांचल ने जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों में यह क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है|

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 108 करोड़ की लागत से बने महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी उद्घाटन किया|

About Post Author