KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 19 फरवरी को संभल के कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कल्कि धाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “ईश्वर की कृपा है कि मुझे कल्कि धाम के शिलान्यास का अवसर मिला है।”
कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब प्रमोद कृष्णम मेरे पास निमंत्रण देने आए तो उन्होंने मुझे जो बातें बताईं उन्हीं बातों के आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज जितनी खुशी उनको हो रही है उससे कही गुना ज्यादा खुशी उनकी पूज्य माता जी को हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि ये विशाल धाम यानी कल्कि धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है।
ईश्वर की कृपा है कि मुझे कल्कि धाम के शिलान्यास का अवसर दिया है : PM मोदी #PMModi #KalkiDham #AcharyaPramodKrishnam #CMYogi #UttarPradesh #Sambhal |@narendramodi@myogiadityanath@AcharyaPramodk pic.twitter.com/GcdhjfYAMo
— Knews (@Knewsindia) February 19, 2024
आज कल्कि धाम में जिस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं वो भारत के सांस्कृतिक नवजागरण का एक और अद्भुत क्षण है : PM मोदी#PMModi #KalkiDham #AcharyaPramodKrishnam #CMYogi #UttarPradesh #Sambhal |@narendramodi@myogiadityanath@AcharyaPramodk pic.twitter.com/p59R44r0l1
— Knews (@Knewsindia) February 19, 2024
PM ने आचार्य प्रमोद कृष्णम से ली चुटकी ,''अच्छा हुआ आपने भावना प्रकट की कुछ दिया नहीं''#PMModi #KalkiDham #AcharyaPramodKrishnam #CMYogi #UttarPradesh #Sambhal |@narendramodi@myogiadityanath@AcharyaPramodk pic.twitter.com/SnjjVlFlA1
— Knews (@Knewsindia) February 19, 2024
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर में बारातियों की कार डीजे में घुसी, एक बाराती की मौके पर दर्दनाक मौत, CHC डॉक्टर समेत 2 घायल