UP ATS ने आतंकी फिरदौस को किया गिरफ्तार, आतंकवादी संगठन में युवाओं को कराता था भर्ती

KNEWS DESK.. UP ATS ने हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े से एक आतंकी फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल आपको बता दें कि ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अहमद रजा से पूछताछ में फिरदौस का नाम सामने आया था. अहमद ने पूछताछ में ATS को बताया था कि आतंकी और जिहादी काम के लिए फिरदौस ने ही उसे आतंकी ट्रेनिंग के लिए अनंतनाग बुलाया था. इसी ने उसे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में काम करने की कसम दिलाई थी. साथ ही इसी ने उसे हिजबुल की सदस्यता भी दिलाई थी. यहीं नहीं उसने बताया कि फिरदौस ने ही उसे अपने यहां  शरण भी दी थी. वहीं यूपी ATS को शनिवार को अभियुक्त फिरदौस की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है, जिसमें उससे पूछताछ की जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ ही फिरदौस के मोबाइल को भी सीज कर लिया गया है और उसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजकर उसके डाटा एक्सट्रैक्शन का काम किया जा रहा है. यूपी ATS ने एटीएस थाने में चार अगस्त  को अभियुक्त अहमद रजा से पूछताछ की थी. पूछताछ में अभियुक्त फिरदौस अहमद का नाम सामने आया था, जोकि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के हालपूरा का निवासी है. फिरदौस का नाम सामने आने के बाद यूपी ATS ने उसे जम्मू कश्मीर के उसके कोकरनाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसका मेडिकल कराकर उसकी ट्रांजिट डिमांड लेकर यूपी ले आई है. यूपी ATS ने इस बड़े अंतर राज्यीय ऑपरेशन को अंजाम दिया और यूपी और जम्मू पुलिस के समन्वय से इसे पूरा किया गया. अब यूपी ATS अगले 14 दिनों से उससे पूछताछ करेगी. साथ ही उसके हिजबुल से जुड़े नेटवर्क को और खंगालेगी. सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें… ज्ञानवापी ASI सर्वे के बीच मुस्लिम पक्ष ने सर्वे से अलग होने की दी चेतावनी,जानिए क्यों?

About Post Author