एकता राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है, यहां लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है, टोंक रैली में बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी आज राजस्थान के टोंक- सवाई माधोपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम बंटे हुए हैं, उस समय देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया था, अब भी लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है।  पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि आपने पहले ही सभी 25 सीटें दे दी थीं, एकता ही राजस्थान की सबसे बड़ी संपत्ति है।

बता दें कि बीजेपी ने टोंक-सवाई माधोपुर सीट से सुखबीर सिंह जौनापुरिया को मैदान में उतारा है। पीएम मोदी ने कहा कि याद रखिए, जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है, अब भी राजस्थान के लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। राजस्थान को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए।

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। बाकी 13 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

ये भी पढ़ें-   उत्तराखंड: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चल रही फुल फ्लीट रिहर्सल के दौरान हुआ हादसा, एक के बाद एक तीन कारों से टकराई सरकारी गाड़ी

About Post Author