KNEWS DESK, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और असदुद्दीन ओवैसी ने एक-दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जहां बुनकरों के मुद्दों पर बात की गई।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह बैठक दिल्ली में गिरिराज सिंह के कार्यालय में हुई और इस दौरान बुनकरों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में ओवैसी के साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद थे। दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से बात की और उनसे मालेगांव का दौरा करने का अनुरोध किया।
सोशल मीडिया पर चर्चा
असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा, “दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मालेगांव का दौरा करने का भी अनुरोध किया।” वहीं गिरिराज सिंह ने भी इस बैठक की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “ओवैसी और उनकी टीम ने कपड़ा मंत्रालय के कार्यालय का दौरा किया और बुनकरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में विश्वास रखने वाले ही भारत को समृद्ध और प्रगतिशील बनाएंगे और मोदी सरकार उन सभी के कल्याण के लिए खड़ी है।”