5000mAh की बैटरी, Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Lava Yuva 2, कीमत मात्र 6,999 रुपये

knews desk :- इंडियन स्मार्टफोन कंपनी लावा ने भारत में बजट प्राइस सेग्मेंट में Lava Yuva 2 को लॉन्च कर दिया है।  इस फोन की कीमत  मात्र 6,999 रुपये है।फोन को कई धमाकेदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है |फोन का प्राइमरी कैमरा 13 MPसेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है| यही नहीं फोन के वारंटी पीरियड में  खराब होने पर फोन को घर में रिपेयर किया जाएगा।

 Lava Yuva 2 6999 रुपये की कीमत में पेश:-

इंडियन स्मार्टफोन कंपनी ने  Lava Yuva 2 स्मार्टफोन  को भारत में लॉन्च कर दिया है।  स्मार्टफोन कंपनी लावा ने  फोन मात्र 6999 रुपये की कीमत में पेश किया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Unisoc T606 चिपसेट 6GB रैम और 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। और 10W फास्ट चार्ज का सपोर्ट करता है |

 

Lava Yuva 2 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स :-

लावा के इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। यह ऑक्टा कोर चिपसेट है। इस फोन में कुल 6GB रैम मिलती है।जिसमे 3GB की फिजिकल रैम और 3GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया है। साथ ही 64GB की वर्चुअल स्टोरेज मिलती है।फोन में  डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| फोन का प्राइमरी कैमरा 13 MP का है, जिसके साथ सेकेंडरी AI कैमरा दिया गया है। यही नहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है| फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ  10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है|

3 कलर ऑप्शन  :-

फोन तीन कलर ऑप्शन –  ग्लास ब्लू, ग्लास लावेंडर और ग्लास ग्रीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।कंपनी का कहना है कि अगर फोन वारंटी पीरियड में  खराब होता है तो  फोन को घर में रिपेयर किया जाएगा।

About Post Author