उत्तराखंड: यूसीसी विधेयक को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, प्रदेश भर में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

देहरादून – विधानसभा में यूसीसी पास होने के बाद अब राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद प्रदेश भर में यूसीसी लागू हो गया है। इसी के साथ ही UCC लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जायेगा |

 एक कानून के दायरे में आएंगे सभी

वहीं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद अब यह कानून बन चुका है और इसकी शुरुआत उत्तराखंड से हुई है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व ही मुख्यमंत्री ने जनता से प्रदेश में समान नागरिक संहिता विधेयक लागू करने का जो वादा किया था, उसको पूरा भी किया है। उन्होंने कहा कि यूसीसी कानून बनने के बाद महिला-पुरुष किसी भी जाति, किसी भी धर्म का, वर्ग का हो सभी एक कानून के दायरे में आएंगे|

इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि यूसीसी अगर देश की संसद लाती तो अच्छा होता लेकिन, संविधान की अनदेखी करके प्रदेश में इसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की समस्याओं भू कानून, मूल निवास व बेरोजगारी पर ध्यान न देकर यूसीसी पर ही ध्यान केंद्रित कर रही है।

About Post Author