घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय, काशी में देव दीपावली की रौनक देखकर बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK- यूपी के वाराणसी में देव-दीपावली के मौके पर गंगा घाट पर 12 लाख से ज्यादा दीए जलाए गए। साथ ही इस मौके पर देश के साथ-साथ 70 अन्य देश के भी डेलीगेट्स भी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी काशी में देव दीपावली की रौनक देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर की है।

“घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेर रहे हैं। देव दीपावली पर यहां के घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय है। कई देशों के राजदूत भी इसके साक्षी बने। मैं इस पुण्य अवसर पर अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं। जय बाबा विश्वनाथ!’

सीएम योगी ने कहा कि काशी अविनाशी है। यह देवाधिदेव बाबा विश्वनाथ का धाम है। मनुष्य अमावस्या पर दिवाली मनाते हैं, तो देवता पूर्णिमा की तिथि पर दीवाली मनाते हैं। देव दीपावली कई सौ वर्षों से बनारस की परंपरा का हिस्सा रही है।

ये भी पढ़ें-   Yami Gautam Birthday : एक्ट्रेस यामी गौतम बनना चाहती थीं IAS, बर्थडे पर जानें यामी गौतम से जुड़े अनसुने किस्से

About Post Author