Mukhtar Ansari Death: मुख्तार मामले की होगी न्यायिक जांच, बांदा की CJM गरिमा सिंह को मिली जिम्मेदारी, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट

KNEWS DESK – 28 मार्च को मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है। यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एक बार फिर से तबियत बिगड़ गई थी। जेल में वह बेहोशी की हालत में मिले। मिली जानकारी के मुताबिक उसे हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उठ रहे सवालों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्तार मामले की न्यायिक जांच का आदेश दिया है, जिसकी जांच अब बांदा की सीजेएम गरिमा सिंह करेंगी |

बेटे उमर अंसारी ने दिल्ली एम्स में फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग

बता दें कि मुख्तार कि मौत के बाद उसके पोस्टमार्टम पर सवाल उठ रहें हैं | मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बांदा डीएम को आवेदन देकर दिल्ली एम्स में फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है| इससे पहले बाँदा के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मुख्तार का पोस्टमार्टम किया था, जिस पर मुख्तार के बेटे ने अपना अविश्वास जताया है और दोबारा से इसे कराने कि मांग की  है |

एक माह में रिपोर्ट देने की कही बात

मुख्तार के बेटे की अपील पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुख्तार अंसारी कि मौत पर न्यायिक जांच का आदेश दिया है | न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता ने अपर मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी/एमएलए कोर्ट ) गरिमा सिंह कोप जांच अधिकारी नियुक्त किया है और एक माह में रिपोर्ट देने की बात कही है |

 

About Post Author