‘संविधान की आत्मा को कुचला गया’…राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण प्रेरणादायक और प्रभावी था, जिसने देश को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है और विपक्ष की राजनीति का एकमात्र लक्ष्य दूसरों की लकीर छोटी करना रहा है।

कांग्रेस पर करारा प्रहार

पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ उनकी सरकार की नीति रही है, लेकिन कांग्रेस के लिए यह कभी संभव नहीं रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रची और जब भी किसी दल की सरकार बनी, उसे गिराने की कोशिश की।

उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी उन्हें भारत रत्न के योग्य नहीं समझा। लेकिन आज, देश की जनता ने बाबासाहेब का सम्मान किया और कांग्रेस को ‘जय भीम’ बोलने के लिए मजबूर कर दिया।

आरक्षण और संविधान पर मोदी का बयान

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी देश में आरक्षण का मुद्दा आया, कांग्रेस ने इसे समस्या के समाधान के बजाय तनाव पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया। लेकिन उनकी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण देकर ‘सबका साथ, सबका विकास’ का आदर्श प्रस्तुत किया। उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान की आत्मा को कुचला गया, सिर्फ सत्ता सुख के लिए। लेकिन देश अब कांग्रेस की उस राजनीति को अच्छी तरह समझ चुका है।

इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास की दिशा में भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत विकासशील से विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है और इसकी यात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अटकाना, भटकाना और लटकाना’ उनकी संस्कृति बन गई थी। लेकिन मोदी सरकार ने ‘प्रगति’ नामक सिस्टम बनाकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग शुरू की, जिससे देश में तेजी से विकास हो रहा है।

शिक्षा और स्टार्टअप सेक्टर में भारत की छलांग

पीएम मोदी ने स्टार्टअप रिवॉल्यूशन की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में स्टार्टअप्स की बाढ़ आ गई है और ये ज्यादातर मध्यम वर्ग के युवाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है, जिससे छात्रों को सीखने में आसानी होगी।

इसके अलावा, उन्होंने सैनिक स्कूलों में बेटियों के प्रवेश का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए भी अब नए अवसर खुल रहे हैं

लोकसभा में भी किया था विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने पीएम संग्रहालय, स्टेचू ऑफ यूनिटी, अनुच्छेद 370 को खत्म करने और तीन तलाक को समाप्त करने जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा, “जब सत्ता सेवा बन जाए, तब राष्ट्र निर्माण होता है। लेकिन जब सत्ता को विरासत बना दिया जाए, तो लोकतंत्र खत्म हो जाता है।”

About Post Author