KNEWS DESK- बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हत्या की धमकी देने वाले बरेली के युवक अनस अंसारी को कोर्ट से राहत मिल गई है| उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा को जान से मारने की धमकी दी थी| जिसपर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई और बरेली पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी| जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था|
आपको बता दें कि अनीस अंसारी नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया था| उसने धीरेंद्र शास्त्री को कहा था कि बाबा की मौत मंडरा रही है| जिसे लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने शिकायत की तो बरेली पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया| फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया और बीते दिन उसे जमानत भी मिल गई|
इस मामले पर अनीस के परिजनों ने माफी मांगते हुए कहा कि युवक नादान है| पढ़ने-लिखने वाला बच्चा है, नादानी में ऐसा कर दिया है जिसको लेकर हम बेहद शर्मिंदा हैं|उसको माफ कर दिया जाए क्योंकि यदि सजा हुई है तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा| अनीस के परिवार के लोगों ने आगे बताया कि वह इस समय कॉलेज में पढ़ रहा है| उसके पिता और चाचा मेहनत-मजदूरी करते हैं| अनीस के चाचा ने कहा कि उसे गलती की सजा मिली है| हमने उसे मारा-पीटा भी है| अब उसे माफ कर दिया जाए यही अपील है|
इस मुद्दे को लेकर दरगाह आला हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कि ऐसी हिंसात्मक सोच को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता| धीरेंद्र शास्त्री से विचार से सहमति हो या ना हो यह अलग बात है, मैं भी उनके हिंदू राष्ट्र के विचार पर सहमत नहीं हूं, मगर यह बात कबूल नहीं है कि उनको जान से मारने की धमकी दी जाए या फिर उनके खिलाफ अपशब्द बोले जाएं| सोशल मीडिया पर इस तरह का दुष्प्रचार न किया जाए, यह गलत है|
मौलाना शहाबुद्दीन ने आगे कहा कि नौजवान लोग जज्बात में बह जाते हैं, फिर तनाव पैदा होता है| इसलिए मैं नौजवानों से अपील करना चाहता हूं, खासतौर पर मुस्लिम नौजवानों से कि वह ऐसी हरकतें ना करें और किसी भी रहनुमा के ऊपर टीका टिप्पणी न करें| धमकी देना या अपशब्द कहना यह समाज को तोड़ने जैसा है| मैं इसे सहमत नहीं हूं|