कंगना रनौत के लिए आसान नहीं होगी मंडी से जीत की राह, बीजेपी के बागी नेताओं से मिल सकती है चुनौती

KNEWS DESK – फ़िल्मी दुनिया से आयी कंगना रनौत को हिमांचल के मंडी से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है| मगर मंडी से कंगना की जीत की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है |

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली  महिला बनी कंगना रनौत, कांग्रेस को देंगी कड़ी टक्कर - Kangana Ranaut becomes  first woman to ...

जमकर तारीफ़ की पीएम मोदी की तारीफ़ 

आपको बता दें कि बॉलीवुड कि मशहूर अदाकारा अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी से अपना प्रत्याशी बनाया है| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कंगना ने शुक्रवार को हिमांचल कि मंडी की गलियों से चुनावी शंखनाद कर रोड शो करते हुए भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की वहीं कांग्रेस नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी का भी जिक्र किया और कहा कि जो लोग बेटियों और बहनों के भाव लगाते हैं वो आपके कभी भी नहीं हो सकते हैं | हालांकि इन सब के बाद विपक्षी दलों से पहले भाजपा के ही कुछ बागी नेताओं की और से कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है|

कंगना के रोड शो के बाद आठ BJP नेताओ ने की  बैठक 

कंगना रनौत के रोड शो के बाद बीजेपी के आठ बागी नेताओं के द्वारा बैठक की गयी जिनमें पूर्व भाजपा सांसद के बेटे हितेश्वर सिंह ने भी हिस्सा लिया है इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व महासचिव राम सिंह और पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर भी शामिल थे | इन तीनो बीजेपी नेताओं ने 2022 में हिमांचल में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने पर बागी सुर अपनाया था और तीनों ने निर्दलीय टिकट से चुनाव लड़ा था, मगर तीनों को ही हार का का सामना करना पड़ा था |

सभी को दरकिनार कर कंगना रनौत को मंडी से बनाया उम्मीदवार 

बता दें कि आगामी चुनाव में बीजेपी के कई नेता टिकट मिलने कि आस लगाये बैठे थे ,जिनमें भाजपा के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह सहित ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का नाम भी शामिल था| मगर इन सभी को दरकिनार कर कंगना रनौत को मंडी से उम्मीदवार बनाया गया जिसके बाद से इन सभी नेताओं ने अपने बागी सुर दिखने शुरू कर दिए | हालाँकि हिमांचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन सभी नेताओं को मनाने के लिए पूर्व सांसद महेश्वर सिंह से भी मुलाकात भी की पर उसका कोई परिणाम नहीं निकल कर आया | अब ये सभी बागी नेता मिलकर कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं |

About Post Author