KNEWS DESK- पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है। पाकिस्तान अपनी उकसाने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार आठवें दिन उसने सीजफायर का उल्लंघन किया है। साल 2025 में अब तक पाकिस्तान की ओर से 15 बार सीजफायर तोड़ा गया है, वहीं भारतीय सेना ने हर बार उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते आठ दिनों में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर सेक्टरों में LOC पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारत की सेना ने 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (LOC) पर हर गोलीबारी का कड़ी कार्रवाई से जवाब दिया है।
इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से तीन बार घुसपैठ की कोशिशें भी की गईं, जिन्हें भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इन प्रयासों में सात आतंकवादी मारे गए, जो सीमा पार से भारत में घुसने की फिराक में थे। सुरक्षा बल पूरी तरह चौकस हैं और किसी भी संभावित खतरे को तुरंत निष्फल किया जा रहा है। पाकिस्तान की लगातार नापाक हरकतों के जवाब में भारत ने दो बार फ्लैग मीटिंग की और डीजीएमओ हॉटलाइन के जरिए सख्त संदेश भी दिया। भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि LOC पर किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसका तत्काल और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
सीजफायर उल्लंघनों से पहले, 16 अप्रैल को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान भारत विरोधी भड़काऊ बयान दिया था। इसके दो दिन बाद रावलकोट (पाक अधिकृत कश्मीर) में एक लश्कर-ए-तैयबा के नेता ने मारे गए आतंकियों का बदला लेने की धमकी दी, जिससे सीमा पर TRF (The Resistance Front) जैसे आतंकी संगठन फिर से सक्रिय हो गए।
सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए कहा, “भारत के किसी भी दुस्साहस का त्वरित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान की सेना हर कीमत पर देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।” उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन हो रहे हैं और भारत शांति की बात के साथ कड़ी निगरानी भी कर रहा है।
ये भी पढ़ें- केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, पुष्पवर्षा और जयकारों के बीच गूंज उठा पूरा धाम