KNEWS DESK- तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। विधानसभा की 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। राज्य में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 51.89% मतदान
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना में सुबह 3 बजे तक 51.89% मतदान दर्ज किया गया है।
♦तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023:
♦“तेलंगाना में 3 बजे तक 51.89% मतदान दर्ज किया गया”#TelanganaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/G0TSD81Pbw
— Knews (@Knewsindia) November 30, 2023
तेलंगाना के इस चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, बीजेपी और पवन कल्याण की जन सेना गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। बीजेपी 111 और जनसेना 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है। कांग्रेस भी 118 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसने सिर्फ एक सीट अपनी सहयोगी सीपीआई को दी है। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
ये भी पढ़ें- इंडिगो एयरलाइन पर भड़के कपिल शर्मा, जमकर लगाई क्लास, पोस्ट शेयर कर कह डाला ‘बेशर्म’